April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

11 जनवरी को CM सैनी सभी DC के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जिला सचिवालय में DC विरेंद्र कुमार दहिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम विंडों, जन संवाद में आई समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।

DC ने कहा जिस विभाग की जो भी सीएम विंडों, जन संवाद से जुड़ी जनता की जो भी समस्याएं है उनका विवरण तैयार करके शुकवार सुबह तक सिमिट कराये ताकि 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह के साथ होने वाली सभी DC समीक्षा बैठक में ब्यौरा दर्ज किया जा सके। की पैंडेंसी ना रखे। DC ने अधिकारियों से समस्याओं की निदान में देरी क्यों हो रही हैं के बारे में भी जाकारी हासिल की व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। DC ने कहा कि परिवहन विभाग से हैप्पी कार्ड अब तक बनाने का ब्यौरा लिया तो अधिकारियो ने बताया कि 82 हजार से ज्यादा हैप्पी कार्ड बना दिये गये है। विभाग के अधिकारियों ने बताया की रोजाना 7 सौ के करीब लोगों को फोन पर सूचना देते हैं लेकिन मुश्किल से 200-250 के करीब हैप्पी कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति ही कार्यालय में पहुंच पाते हैं। DC ने पीएम सूर्य घर योजना के अब तक के जिले में कितने कनैक्शन हुए हैं का अपडेट भी लिया। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूर्य घर योजना के तहत 882 कैनेक्शन दिये गये हैं। उपायुक्त ने इसमें भविष्य में तेजी लाने के निर्देश दिये व अब तक का ब्यौरा कार्यालय भेजने के लिए कहा।

DC ने बैठक में स्वामित्व, स्वच्छता अभियान,प्रापर्टी आईडी, गिरदावरी का स्टेटस,पीएम स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, गांव सतर पर बनने वाली लाईब्रेरियों , मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना व सभागार और मुख्यालय पर बनने वाली लाइब्रेरी के निर्माण को लेकर अपडेट लिया। इस मौके पर एसडीएम ब्रह़मप्रकाश ,सीईओ नरेंद्र पाल मलिक, निगम संयुक्त कमिश्नर मनी त्यागी, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, डॉ. कृष्ण, कृषि विभाग के सुधीर, पशु चिकित्सक डॉ.अशोक लोहान, कोच सुषमा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में शादी के सवा महीने बाद ही पति ने कर दी थी पत्‍नी की हत्या, ऐसे रचा था कत्ल का खेल…..

Voice of Panipat

Airtel फिर देगा झटका, एक बार फिर बढ़ाएगा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स का रेट

Voice of Panipat

PANIPAT:- होटल से युवक व उसके ड्राइवर का अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat