22.6 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

GROUP- D कर्मियों के लिए CM ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में ग्रुप- डी कर्मचारियों का ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा.. प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षक तबादलों की सफलता के बाद अब ग्रुप डी के तबादले भी ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है.. इसकी घोषणा सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकुला में की। मुख्यमंत्री ने ग्रुप-डी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल लॉन्च किया जाएगा.. ग्रुप-डी एक्ट 2018 लागू होने के बाद नियुक्त हुई कर्मचारी इस पोर्टल पर अपने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.. इसके अलावा पोर्टल पर ग्रुप-डी सामान्य कैडर के अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा..

CM मनोहर लाल ने कहा की हमारी सरकार में बिना पर्ची- बिना खर्चे सिर्फ योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से योग्यता उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियां दी जा रही है.. ग्रुप सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म, क्योंकि पहले लोग लिखित परीक्षा में फेल हो जाते थे, लेकिन इंटरव्यू में पास हो जाते थे..

*अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं*

CM मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार सुशासन की अवधारणा के अनुरूप नागरिकों को सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पिछले नौ वर्षों से कार्य कर रही है.. इसके लिए हमने पुरानी व्यवस्था को बदला है और सिस्टम को पब्लिक फ्रेंडली बनाया है..

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति लागू की गई तो 93 प्रतिशत से अधिक शिक्षक संतुष्ट थे.. उसी सफलता के परिणामस्वरूप, हमने तबादलों के नाम पर चल रही दुकानों पर ताला लगाने के लिए कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन स्थानांतरण नीति लागू की.. अन्य राज्यों ने भी इसका अनुसरण किया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फेक डॉक्यूमेंट से हरियाणा के चार लोगों ने हथियाई डाकसेवक की नौकरी, अब FIR दर्ज

Voice of Panipat

हरियाणा में बर्फी को लेकर दूल्हा-दुल्हन में लड़ाई, भरें मंडप में टूट गई शादी, पुलिस और कई गांव के पंचायत मौके पर

Voice of Panipat

HARYANA के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat