वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-1 ने आईओसीएल चौक से स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने विभिन्न जगहों से चोरी की 12 वारदातें कबूलीं हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए-1 ने इंद्रवीर पुत्र नथीराम मूल निवासी मेसी माजरा, इटावा , यूपी हाल निवासी शिव कॉलोनी, करनाल, सुभाष पुत्र अजब सिंह मूल निवासी फुलकनी, इटावा, यूपी हाल निवासी गंगाराम कॉलोनी पानीपत, पारस पुत्र बलजीत निवासी शिव कॉलोनी करनाल व मनीष पुत्र सुरेशपाल निवासी गंगा राम कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए वन के प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने इनवर्टर, बैटरी, लैपटॉप, एंप्लीफायर, आठ कैमरे, एक एलईडी व 9 म्यूजिक सिस्टम चोरी करने की वारदातों में कबूलनामा किया है। आरोपी चोरी का सामान गांव मुनक निवासी हंसराज को बेचते थे। हंसराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक दिन के रिमांड के दौरान वारदात मे प्रयुक्त ऑटो, 17 हजार 400 रुपये, एक एंप्लीफायर, 5 कैमरे, एक स्पीकर व एक माइक बरामद किया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT