वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा के पानीपत से गुजर रही दिल्ली पैरेलल नहर में 20 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे पांव धोते हुए असंतुलित होकर पानी में डूबे नगर निगम के कर्मचारी का शव मिल गया है.. करीब 45 घंटे बाद व्यक्ति का शव खुबडू झाल से सुबह करीब 8 बजे बरामद हुआ है..शव को देख राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी..
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया.. जिसके बाद उसे तलाश रहे परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया..उसकी शिनाख्त करने के बाद शव को पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया.. जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है..
मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में आर्यन ने बताया था कि वह जाटल रोड सौंदापुर का रहने वाला है.. वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसके पिता प्रमोद कुमार नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। उसके पिता 20 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे बिंझौल गांव के पास दिल्ली पैरेलल नहर के पास घूमने गए थे..
इसी बीच वह नहर में पैर धोने लगे और फिसलने के कारण संतुलन खो बैठे और नहर में गिर गए.. इसके बाद पानी के तेज बहाव में बह गए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं लग पाया है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। वहीं, प्रमोद के बेटे ने बताया कि उसके पिता के दाहिने हाथ पर प्रमोद और ओम लिखा हुआ है। कर्मचारी की तलाश में उसी दिन से गोताखोरों की टीम जुटी हुई थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT