17.4 C
Panipat
November 30, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पांच लोगों को यह कहते हुए ठग लिया कि वह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव दया नगर निवासी प्रीतम सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गांव के रोहताश के पास महाबीर कॉलोनी निवासी राम मेहर आया था। उसने उन्हें और गांव के अनिल कुमार, कृष्ण लाल, राजेश कुमार और हैप्पी सिंह को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डीसी रेट पर नौकरी लगवा देगा। वह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। इसके लिए उसने चार लोगों से 70 हजार और प्रीतम सिंह से 1.20 लाख रुपये मांगे। 10 दिन बाद उसके कहे अनुसार पैसे दे दिए गए। लेकिन अभी तक न तो नौकरी मिली और न पैसे वापस आए। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA BJP में संगठन महामंत्री की नियुक्ति,पढ़िए

Voice of Panipat

PANIPAT:- जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

Voice of Panipat

PATYM के शेयर में आई 11 प्रतिशत तक की तेजी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat