वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. अब स्कूल जल्दी लगेंगे. स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी DEO व DEEO को पत्र जारी किया है. अब तक सर्दियों के अनुसार स्कूलों में टाइम टेबल था, लेकिन 23 फरवरी से बदल जाएगा. गुरुवार से एकल शिफ्ट वालो स्कूल सुबह 8 बजे लेगेंगे और दोपहर ढाई बजे छुट्टी होगी.

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदला
डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदला गया है. दोहरी शिफ्ट वाले स्कूल की पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगी.
TEAM VOICE OF PANIPAT