27.8 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

चंडीगढ़ की हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स 2021

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही हरनाज संधू सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज देश की तीसरी मिस यूनिवर्स बन गईं हैं। साल 2000 में लारा ने ये पेजेंट जीत कर देश का मान बढ़ाया था और अब हरनाज 21 साल बाद देश में क्राउन वापस लाने में सफल रहीं। वैसे हरनाज के लिए ये सफर आसान नहीं था। इतने दिशों की सुंदरियों को पछाड़ने के बाद इस सवाल का दिल छू लेने वाला जवाब दे कर हरनाज 1.3 मिलियन देशवासियों का गौरव बन गईं।

बता दें कि इस प्रतियोगिता के टॉप 3 में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियां भी पहुंचीं थीं। आरिखी राउंड के तौर पर इनसे सवाल पूछा गया कि, ‘आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी। इस पर हरनाज ने कहा, ‘आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानना कि आप यूनीक हैं, आपको सुंदर बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर आओ, अपने लिए बोलो, क्योंकि तुम अपने लाइफ के लिडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।

शीर्ष 5 में हरनाज से पूछा गया था ‘कई लोग सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन एक धोखा है, अन्यथा आप उन्हें समझाने के लिए क्या करेंगी?’ हरनाज ने अपने जवाब से सभी को प्रभावित किया जब उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल यह देखकर टूट जाता है कि प्रकृति कितनी समस्याओं से गुजर रही है, और यह सब हमारे गैर-जिम्मेदार व्यवहार की वजह से है। मुझे पूरी तरह से लगता है कि यह कार्रवाई करने और कम बात करने का समय है। क्योंकि हमारा हर एक्शन प्रकृति को बचा सकता है, या मार सकती है। प्रिवेंट और प्रोक्टेक्ट, पश्चाताप और रिपेयर से बेहतर है और यही मैं आज आप लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हूं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

3 युवको ने नाबालिग बच्ची के साथ किया गलत काम

Voice of Panipat

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा, पत्नी-बेटी ने दी श्रद्धांजलि

Voice of Panipat

बिना लैब टेस्ट के एक्सपोर्ट नहीं होंगे कफ सिरप, केंद्र सरकार ने बदले नियम

Voice of Panipat