October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsUncategorized

हरियाणा में BJP पार्षाद पर 80 हाजार का चालान, पढ़िए पूरी खबर

वॉयस ऑफ पानीपत(जिया)-ये मामला फरीदाबाद के वार्ड नंबर 26 के भाजपा पार्षद लाल कुमार मिश्रा से जुड़ा है, जिनके नाम पर बिजली विभाग ने ₹80,000 का चालान काट दिया था, लेकिन बाद में यह सामने आया कि यह एक गलत पहचान का मामला था ..8 जुलाई को DHBVN की विजिलेंस टीम ने जेई हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर इस्माइलपुर के विष्णु एन्क्लेव में छापा मारा…वहां एक निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल हो रही थी ..पूछताछ में मजदूरों ने मकान मालिक का नाम लाल कुमार मिश्रा बताया।

बिना दस्तावेजी पुष्टि के, जेई ने भाजपा पार्षद के नाम पर ₹80,000 का चालान जारी कर दिया … सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्षद ने विरोध जताया और खुद पावर हाउस पहुंचे.. जेई ने दोबारा जांच की और पाया कि मकान असल में दिलीप कुमार मिश्रा का है, न कि पार्षद का। एक राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद के पति ने जानबूझकर उनका नाम चालान में डलवाया।पार्षद ने यह भी स्पष्ट किया कि वह दीपावली एन्क्लेव में रहते हैं और जिस मकान पर छापा पड़ा वह किसी परिचित का है।इसे “भूल-चूक” बताया और आश्वासन दिया कि जल्द ही चालान से पार्षद का नाम हटाया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

TEAM INDIA की FINAL में एंट्री, T20 WC 2022 का बदला हुआ पूरा

Voice of Panipat

पानीपत में 370 ग्राम चरस के साथ 4 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में बदलेगा मौसम, हो सकती है तेज बरसात

Voice of Panipat