वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) की परीक्षा 5-6 अगस्त को आयोजित की जाएगी.. नूंह हिंसा के चलते परीक्षा स्थगित होने की अफवाहों पर ब्रेक लगाते हुए HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा निर्धारित समय पर होगी ताकि किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी ना हो..
HSSC की ओर से परीक्षा सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएगी.. उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एडमिट कार्ड की कॉपी और वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई एक साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT