वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दफ्तर में महिला आरक्षण बिल के जश्न पर देश की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई दी.. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है.. पूरे देश की माताएं, बहनें और बेटियां आज खुशी मना रही हैं, हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं.. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा द्वारा ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है.. जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है.. सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर मौजूद हैं। वे गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर बिल के पास होने का जश्न मना रही हैं..
*पीएम मोदी ने भाषण में की बड़ी बाते*
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘मैं आज देश की सभी महिलाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.. कल और परसों हमने एक नया इतिहास बनते देखा.. हमारा सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें यह इतिहास बनाने का अवसर दिया है..
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है.. हम सभी ऐसे ही एक निर्णय के साक्षी बने हैं..
पीएम मोदी ने कहा पिछले 9 सालों में हमने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है.. हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाई, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिल सके..
पीएम मोदी ने कहा कि, पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार है तो ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ एक सच्चाई बन गया है.. इस कानून ने फिर साबित किया है.. कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और निर्णायक सरकार बहुत आवश्यक है..
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘जब आपके इरादे ईमानदार हों और प्रयासों में पारदर्शिता हो तो समस्याओं को दूर किया जा सकता है और परिणाम सुनिश्चित किए जा सकते हैं.. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि इस कानून का नई संसद में लगभग सभी ने समर्थन किया.. इसके लिए मैं हर राजनीतिक दल और संसद सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता..
TEAM VOICE OF PANIPAT