September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

CBSE ने जारी किया 10वीं -12वीं Revalution परीक्षा का रिजल्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- केन्द्रिय माध्यमीक शिक्षा बोर्डCentral (Board of Secondary Education) CBSE ने पुनर्मुल्यांकन परीक्षा(Revalution) का रिजल्ट जारी कर दिया है.. यह नतीजे उन छात्रों के है जिन्होनें जिन्होनें अपने बोर्ड परिक्षा के मार्क्स के पुनर्मुल्यांकन(Revalution) की मांग की थी.. स्टूडेंट्स सीबीएसई (CBSE)की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.. इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 13 मई 2024 को जारी किए थे..जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे, उनके लिए बोर्ड ने पुनर्मुल्यांकन का विकल्प दिया था.. अब पुनर्मुल्यांकन(Revalution) के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं.. स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स से और डायरेक्ट लिंक से अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं..

*ऐसे चेक करें Result*

  • सीबीएसई रिवैल्युएशन रिजल्ट चेक(CBSE Revaluation Result Check) करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं..
  • इसके बाद “Results” टैब पर क्लिक करें..
  • अब 10वीं या 12वीं के रिवैल्यूएशन रिजल्ट(revaluation result) पर क्लिक करें..
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करें..
  • सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा..
  • डायरेक्ट रिजल्ट (direct result) पेज पर जाने के लिए आप नीचे दी जा रही लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गुरमीत राम रहीम को स्पेशल गेस्ट से मिलवाने वाले DSP को किया सस्पेंड

Voice of Panipat

विधायकों का फोन न उठाना पड़ा भारी, अनिल विज ने कैथल सीएमओ को किया सस्पेंड

Voice of Panipat

इस वजह से रेहड़ी वाले ने हवलदार को पीटा, वर्दी फाड़ी, पढ़िए

Voice of Panipat