26.8 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeLatest News

कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला,4 पुलिस टीमें जांच में जुटी

वायस ऑफ पानीपत( कुलवन्त सिंह ) :-   हरियाणा  में कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती मांगे जाने के बाद पुलिस ने उनकी पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। कुलदीप बिश्नोई को सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट उपलब्ध करवाई गई है और उनके आवास व प्रतिष्ठानों पर पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। कुलदीप बिश्नोई की तरफ से उनके समर्थक एवं नलवा से प्रत्याशी रहे रणधीर पनिहार ने एसपी लोकेंद्र सिंह से मिलकर कुलदीप बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। मामले की जांच आदमपुर थाना व साइबर सेल, एसटीएफ व सीआईए की टीमें कर रही हैं।

रणधीर पनिहार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले को हल्के में ले रहा है और शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज करने में आनाकानी की गई। इसके बाद बुधवार रात आदमपुर पुलिस द्वारा इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पूर मामले पर एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि प्रकरण की गहन जांच करवाई जा रही है। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए कुलदीप बिश्नोई को पुलिस की एस्कार्ट उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा आदमपुर में उनके आवास व प्रतिष्ठान की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

कुलदीप बिश्नोई के पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। पंजाब में आतंकवाद के समय जरनैल सिंह भिंडवाला ने भजनलाल को मारने की धमकी दी गई थी व एक बार अंबाला के पास भजनलाल के काफिले के रास्ते में बम ब्लास्ट भी किया गया था। इन्ही हमलों के बाद भजनलाल की सुरक्षा को बढ़ाया गया था, जो उनके निधन तक उनको उपलब्ध रही।

वर्तमान में उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई को एक विधायक के तौर पर ही 2 पुलिस जवानों की सुरक्षा मिली हुई थी। मंगलवार सुबह कुलदीप बिश्नोई व उनके पीए भूप सिंह के फोन पर विदेशी नंबरों से व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती नहीं देने पर कुलदीप बिश्नोई को परिवार सहित खत्म करने की धमकी गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब साइकिल मेले में विद्यार्थी कर सकेंगे अपनी पसंद के साइकिल का चयन, हर जिले के लिए बजट जारी

Voice of Panipat

2 से 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, पढिए क्या है पूरा शेड्यूल

Voice of Panipat

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे युवक को Panipat पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat