January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipatPanipat Crime

जीजा बनकर महिला से की 65 हजार रूपए की ठगी, 4 ट्रांजेक्शन में उडाए पैसे.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत में ठग ने जीजा बनकर महिला के साथ 65 हजार रुपए की ठगी कर ली। उसने महिला के पति के अकाउंट में 5 हजार रुपए डालने का झांसा देकर एक कोड भेजा। OTP पूछने के बाद ठग ने 4 ट्रांजेक्शन में अकाउंट से कुल 65 हजार 300 रुपए ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित को खाते से रुपए कटने का मैसेज भी नहीं मिला। अब पीड़ित ने ठग के मोबाइल और अकाउंट नंबर के साथ मतलौडा थाने में केस दर्ज कराया है।

मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव ऊंटला निवासी रिंकू कुमार ने बताया कि वह थर्मल प्लांट में नौकरी करता है। 25 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। उस समय वह बाहर था तो उसकी पत्नी संगीता ने फोन रिसीव किया। फोन करने वाले ने कहा कि वह उसका जीजा बोल रहा है। घर-परिवार की बात करने के बाद ठग ने कहा कि उसे रिंकू को 5 हजार रुपए देने हैं। इसके लिए वह उसके मोबाइल पर एक कोड भेज रहा है, जिसका OTP वह बता दे। महिला ने विश्वास करके ठग को OTP बता दिए। ठग ने चार बार में रिंकू के अकाउंट से कुल 65 हजार 300 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।

रिंकू ने बताया कि वह दो भाई हैं। बड़ा भाई जसबीर आर्मी में है। उन्होंने दो बहनों से शादी की है। बड़ा भाई जसबीर उनकी पत्नी का जीजा और जेठ दोनों है। बड़े भाई के बाहर होने के कारण ही पत्नी ने विश्वास कर लिया। ठगी के बाद उन्होंने भाई को फोन किया तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि अकाउंट से निकाली गई रकम रोहतक निवासी सीताराम के अकाउंट में ट्रांसफर की गई है।

Related posts

अब WHATSAPP पर भी कर सकेंगे पैसों का लेनदेन, जानिए ये तरीका

Voice of Panipat

शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी, अवैध शराब बेचते 3 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

सोशल मीडिया पर सीएम खट्टर के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat