वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला सिरसा से सामने आया है जहां सुबर करीब 6 बजे यमुनानगर से सिरसा आ रही प्राइवेट बस पलट गई है। ये हादसा सिरसा-शहर के महाराणा प्रताप चौक के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि 8 सवारियां को अस्पताल दाखिल किया गया है। बस में 70 से अधिक सवारियां बताई गई है। महिला सिपाही की परीक्षा देकर सिरसा की लड़कियां यमुनानगर से वापस आ रही थी। सिरसा पहुंचने से पहले ही बस डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।

जानकारी के मुताबिक बस पलटने के बाद चालक और परिचालक दोनों ही शीशा तोड़कर फरार हो गए और उन्होंने बस से सवारियों को निकालने का प्रयास ही नहीं किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सवारियों को बाहर निकाला और उसी दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल सवारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बस में सवार हंसराज ने बताया कि बस की लाइटें खराब थी चालक परिचालक दोनों ने शराब पी ली थी कुरुक्षेत्र के बाद बस की लाइट खराब को लेकर चालक से कहासुनी हुई थी लेकिन वह नहीं माना। तेज रफ्तार चलाने को लेकर कुछ सवारियों ने बस के मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी तो उसने भी कहा कि डर लगता है तो पीछे बैठ जाओ। पुलिस को फोन करने की धमकी दी तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और लाइटें ठीक की लेकिन इसके बाद भी गाड़ी को तेज स्पीड से चलाने के मामले में सवारियों से फिर कहासुनी हुई। सिरसा पहुंचने पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। खैरपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT