28.7 C
Panipat
July 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsHaryana PoliticsPANIPAT NEWSPolitics

जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता का पुतला फूंकना पड़ा महंगा, राजेश झट्टीपुर 6 साल के लिए निष्कासित

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- भारतीय जनता पार्टी में प्रशिक्षण विभाग के जिला प्रभारी राजेश झट्टीपुर को पार्टी से छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने यह आदेश जारी किए हैं। राजेश झट्टीपुर ने भाजपा की जिला अध्यक्ष डा.अर्चना गुप्ता का ही पुतला फूंक दिया था। इतना ही नहीं, पार्टी के समानांतर एक बैठक की। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई। संगठन के खिलाफ सार्वजनिक मंच पर बोला। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले राजेश झट्टीपुर किसान मोर्चा के जिला प्रभारी रह चुके हैं।

बता दें केि भाजपा के जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने निलंबन के आदेश दिए हैं। पत्र में लिखा है, 19 दिसंबर, 2021 को भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा सभी 308 मंडलों में मंडल कार्यकारिणी की बैठक सुनिश्चित की गई थी। आपने उसी समय पर समानांतर कार्यक्रम रखा, जिसकी प्रदेश संगठन द्वारा कोई रचना नहीं की गई थी। आपने मंडल कार्यकारिणी बैठक में व्‍यवधान डाला और माननीय जिला अध्‍यक्ष भाजपा, पानीपत का पुतला जलाकर अनुशासन भंग किया है। इसलिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि आपको छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित किया जाए। अत: आपको छह वर्षों के लिए भाजपा से निलंबित किया जाता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक भी बरामद

Voice of Panipat

हरियाणा में सरकार कच्चे कर्मचारियों के लिए बन रही है नई पॉलिसी

Voice of Panipat

पानीपत में LLB छात्र पर हमला, चली गई आंख की रोशनी, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat