वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम के JE संजय कुमार को निलंबित कर दिया है.. खराब ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदलने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है..

मामला अंबाला छावनी के गांव चंदपुरा से जुड़ा है… यहां करीब 15 दिन पहले बिजली का ट्रांसफॉर्मर फुंक गया था… ग्रामीणों ने इस संबंध में इंडस्ट्रियल एरिया सब स्टेशन के जेई को शिकायत की, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था.. बिना बिजली के ग्रामीण परेशान हो रहे थे…
इसे बाद ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने जेई की ओर से की गई अभद्रता का भी हवाला दिया… इस इस पर मंत्री विज ने तुरंत एक्शन लेते हुए जेई को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.. मंत्री अनिल विज ने कहा- मैं पहले भी कह चुका हूं कि जनहित काम में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.. जो अफसर या कर्मचारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी…

TEAM VOICE OF PANIPAT