वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंग)- सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सिल्वर रंग की स्पलैंडर बाइक पर सवार हो संदिग्ध किस्म का युवक शहर की तरफ से आया। पुलिस टीम ने युवक को नाके पर रोक बाइक के कगजात मांगे तो युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पुछताछ करने पर युवक ने उक्त बाइक को सितम्बर 2019 मे सनौली रोड़ पर मलिक पैट्रोल पम्प के सामने एक दुकान के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। पुछताछ मे आरोपित ने अपनी पहचान नीटू पुत्र राजू निवासी सौंदापुर पानीपत के रुप मे बताई। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग मे सतबीर निवासी शिमला मोलाना पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित से गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने एक अन्य बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया। आरोपित निटू की निशानदेही पर गांव सौदापुर मे उसके घर से चोरीशुदा उक्त बाइक बरामद कर बाइक के मालिक की पहचान न होने पर पुलिस टीम द्वारा बाइक को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस मे लिया गया। इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपित निटू के कब्जे से चोरशुदा दो बाइक बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT