वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है.. अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) में सब्सिडी बढ़ा दी गई है.. सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है.. केंद्र सरकार के कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई है.. बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.. बता दें कि केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है..
करीब 35 दिन के भीतर रसोई गैस सिलिंडर पर ये सरकार का दूसरा बड़ा फैसला है.. इससे पहले 29 अगस्त को हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये कम करने का फैसला लिया था.. इस फैसले का लाभ उज्जवला लाभार्थियों समेत देश के सभी LPG उपभोक्ताओं को मिल रहा है..
कैबिनेट की दोनों मीटिंग के फैसलों के असर की बात करें तो उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को एक सिलिंडर पर पूरे 300 रुपये की राहत मिलेगी.. वर्तमान में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलिंडर का बाजार मूल्य 903 रुपये है, जिसके लिए उज्ज्वला लाभार्थियों को फिलहाल 703 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.. कैबिनेट के आज के फैसले के अनुसार, उन्हें अब 603 रुपये ही देने होंगे.. यानी एक सिलिंडर पर उन्हें पूरे 300 रुपये की बचत होगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT