22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT मे ट्रक ने इको वाहन को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगो की गई जा*न

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रक ने इको वाहन को कुचल दिया। इको वाहन में बैठे एक मासूम बच्‍चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। परिवार नोएडा से पंजाब के खन्‍नौरी गांव जा रहे थे। हादसा दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर राधे राधे होटल के पास हुआ है।

आज सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नोएडा से कैथल जा रहे परिवार की इको गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 1 साल की बच्ची, 2 महिलाएं और ड्राइवर बाल-बाल बच गए। हादसे में एक बुजुर्ग समेत 2 लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए थे।

घायलों से एक व्यक्ति के सिर में गहरी चोट लगी होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल की सुनने की शक्ति कम हो गई है। हादसे की सूचना मिलने पर सेक्टर 29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की।

सुबह करीब पांच बजे पानीपत में राधे राधे होटल के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आया। ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश में इको को चपेट में ले लिया। इको वाहन ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक काफी दूर तक इको वाहन को घसीटता ले गया। लोग चीखते चिल्‍लाते रहे। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बताया ट्रक चालक नशे की हालत में था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब Mobile की तरह रिचार्ज होगा हैप्पी कार्ड, ऐसे करें रिचार्ज

Voice of Panipat

शहीद मेजर अनुज राजपूत को अंतिम सलामी, गमगीन हो गया माहौल

Voice of Panipat

अगर आप यूरिक एसिड से परेशान है तो अपनाएं ये तरीका

Voice of Panipat