वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal ) रविवार को तीहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले राजघाट पहुंचे.. यहां पहंचने के बाद उन्होनें महात्मा गाधीं की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.. वे यहां से कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगे.. इसके बाद, वे आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस जाएंगे.. वहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं मिलेंगे.. फिर तिहाड़ के लिए रवाना होंगे.. इससे पहले उन्होंने कहा, ‘जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी.. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा..
दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत शनिवार (1 जून) को खत्म हो चुकी है.. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी थी.. केजरीवाल ने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आभार जताया है.. उन्होंने आज X पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया..इसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का बहुत बहुत आभार..
TEAM VOICE OF PANIPAT