April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

सड़क हादसे में हुई बैंककर्मी की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- रोहतक जिले के गांव कबूलपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बैंककर्मी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से भाग फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगिंद्र ने बताया कि वह कबूलपुर का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। उसका एक बेटा नवीन (27) एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। वह 29 नवंबर की दोपहर करीब 1 बजे अपनी बाइक पर घर से गया। शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की नवीन का एक्सीडेंट हो गया है। वहीं सूचना मिलने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। परिजनों ने देखा कि खून से लथ-पथ हालत में घायल अवस्था में वह मौके पर पड़ा हुआ है। बाइक भी झाड़ियों में पड़ी हुई है। उसके मुंह, माथे पर गहरी चोट लगी थी। इलाज के लिए उसे PGI ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PM मोदी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

प्राइवेट स्कूलो की भारी भरकम फीस पर लगेगी रोक, सरकार बनाने जा रही है कानून

Voice of Panipat

Panipat: 20 लाख रुपए कीमत के चुराए थे 80 मोबाइल फोन, अब 73 फोन के साथ गिरफ्तार, पढ़िए पानीपत मे कहां हुई थी चोरी

Voice of Panipat