42.6 C
Panipat
June 9, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Haryana

शराब तैयार करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- राक्सेड़ा गांव में कच्ची शराब बनाते हुए एक परिवार को रंगे हाथ पकड़ने पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर मौके पर भीड़ जुट गई। जिसका फायदा उठाकर पूरा परिवार भाग निकला। पुलिस ने 62 बोतल कच्ची शराब के साथ उसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। हथवाला चौकी इंचार्ज ऋषि ने बताया कि उन्हें मंगलवार को क्षेत्र के गांव राक्सेड़ा में मुखत्यार सिंह के घेर में कच्ची शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पर मंगलवार दोपहर मुखत्यार सिंह के घेर पर छापेमारी की। तब मुखत्यार सिंह अपनी पत्नी अतर कौर व बेटे राजू और गोरू के साथ गैस-चूल्हे पर कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगे।

पुलिस कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेने लगी। तभी मुखत्यार सिंह व उसके परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी अनिल के हाथ में चोट लगी। शोर-शराबा होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसका फायदा उठाकर सभी आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 62 बोतल कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186,188,332,353 आईपीसी अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली में येलो अलर्ट के बाद लागू हो सकता है रेड अलर्ट, लागू होंगी ये पाबंदिया

Voice of Panipat

6 लोगों पर गाड़ी चढ़ाने वाला 50 हजार का इनामी आरोपी काबू, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी, हुआ बड़ा खुलासा

Voice of Panipat

किसानों के आगे फिर झुकी सरकार, कृषि मंत्री ने कही ये बात

Voice of Panipat