वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह ) :-सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की प्रमोद निवासी टिकरी की हत्या के मामलें में आरोपी सूरज की निशानदेही पर सीआईए-वन पुलिस की टीम ने वारदात में संलिप्त आरोपी सागर पुत्र गोबिंद निवासी अतोलापुर को बुधवार साय काबू करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद कर आरोपी सूरज व सागर को आज माननीय न्यायालय में पेश किया। वहा से दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
राजपाल सिंह में मामले की जानाकरी देते हुए बताया की थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जौरासी के खेतो में 4 फरवरी को एक युवक का शव मिला था। जेब में मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान करनाल के गांव टिकरी निवासी प्रमोद पुत्र महाबीर के रूप में हुई थी। मृतक के पिता महाबीर की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया था। मृतक की पोस्ट मार्टम रिर्पोट में गला घोटने से हत्या होना पाया गया था। मृतक के पिता महाबीर ने थाना समालखा पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसका बड़ा बेटा प्रमोद अतोलापुर में रिश्तेदारी में गया हुआ था। प्रमोद 3 फरवरी की साय गांव अतोलापुर से घर के लिए चला था जो घर नही पहुंचा। 4 फरवरी को उसको सूचना मिली की प्रमोद का शव गांव जौरासी के खतों में धान्ने के रास्ते पर मिला है। सूचना पाकर वह रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा।
आगे जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में सीआईए-वन पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन करने हुए सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देकर रसलापुर नाले के पास से सुरज उर्फ काला निवासी अतौलापुर को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने गांव निवासी अपने साथी सागर पुत्र गोबिंद के साथ मिलकर प्रमोद की गला दबाकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम आरोपी सूरज को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर फरार आरोपी सागर को बुधवार साय काबू किया। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने प्रमोद की गला दबाकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारते हुए बताया की तीनो ने पहले पट्टीकल्याणा के पास बेठकर शराब पी, नशा होने पर प्रमोंद उन दोनो को गालिया देने लगा उन्होने इसका विरोध किया। बाद में वहा से तीनो सागर की बाइक पर बैठकर शार्ट कट रास्तों से होते हुए अपने घर गांव अतोलापुर आ रहे थे। रास्ते में जौरासी गांव के खेतों में धान्ने के पास पहुंचने पर प्रमोद फिर से गालियां देने लगा तो दोनो ने मिलकर प्रमोद की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को वही छोड़कर फरार हो गए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT