August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT: घर से घुसकर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी रिमांड पर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जगदीश नगर में गत वीरवार की रात घर में घुसकर चोरी की वारदात को अजाम देने वाले एक आरोपी को थाना किला पुलिस ने कुटानी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोनू पुत्र कृष्ण निवासी भारत नगर पानीपत के रूप में हुई। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान कुटाना रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गंदा नाला पुलिस के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोनू पुत्र कृष्ण निवासी भारत नगर पानीपत के रूप में बताते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वीरवार 26 जनवरी की रात जगदीश नगर में एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना किला में जगदीश नगर निवासी रवि की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना किला में कुटानी रोड जगदीश नगर नियर वर्मा चौक निवासी रवि पुत्र सुभाष ने शिकायत देकर बताया था कि उनका कालोनी में एक और घर है जिसमें उन्होंने 26 जनवरी को शादी का कार्यक्रम किया हुआ था। उसका जीजा अजय सामान लेने के लिए वर्मा चौक वाले घर पर गया तो मेन गेट का ताला टुटा हुआ था। उन्होंने फोन कर जानकारी दी तो वह तुरंत घर पर पहुंचे। घर की छत पर दो युवक दिखाई दिए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी छत से कुदकर भाग गए। कमरों में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर एक सोने की अंगुठी, कानो के झुमके व पर्स नही मिला पर्स में जरूरी कागजात व करीब 3500 रूपए थे। अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गए। रवि की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत थाना किला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी मोनू के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयोग किया सरिया व पलास बरामद कर लिया है। चोरीशुदा नकदी, गहने बरामद करने व वारदात में संलिप्त फरार इसके साथी के ठिकानों का पता लगा काबू करने के पुलिस टीम ने आरोपी मोनू को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- घरों से मोबाइल फोन चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव

Voice of Panipat

PANIPAT:- मारपीट कर युवक की बाइक जलाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में 2 तलवार बरामद

Voice of Panipat