21.9 C
Panipat
October 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsLatest NewsPANIPAT NEWSPolitics

HARYANA मे पंचायत उपचुनाव का एलान, 9 जुलाई को 1958 पंच और 18 सरपंचो के लिए होगी वोटिंग

हरियाणा में एक बार फिर से चुनावी बिगुल बज गया है। हरियाणा की कई पंचायतों में होने उपचुनाव का राज्य चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। इन उपचुनावों की 9 जुलाई से शुरुआत होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि राज्य में 1958 पंच और 18 सरपंचों के लिए उपचुनाव होंगे। इसके अलावा 5 मेंबर्स समिति और 2 जिला परिषद मेंबर के लिए भी उपचुनाव किए जाएंगे।

21 से 26 जून तक होगा नामांकन

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से घोषित शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से आरंभ हो जाएगी। 15 जून को चुनाव के नोटिस के बाद 21 से 26 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 27 जून को स्क्रूटनी होगी और 28 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नौ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उपचुनाव होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पंचों के 1958 खाली पदों पर उपचुनाव होगा। सरपंच के 18 पदों पर उपचुनाव होना है। पंचायत समिति के पांच सदस्यों के पद पर चुनाव होगा, जो कि चरखी दादरी, कैथल, रेवाड़ी, हिसार और यमुनानगर में हैं। जिला परिषद के दो सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा। एक पद फरीदाबाद में वार्ड नंबर दो का खाली है और एकपद हिसार में वार्ड नंबर एक का खाली है। दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। एक महिला सामान्य और एक महिला अनुसूचित जाति की श्रेणी के लिए चुनाव होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मां- बाप का इकलौता बेटा जाना चाहता था कनाडा, लेकिन उसे पहले….

Voice of Panipat

पानीपत में जूआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, दाव पर लगी 41600 रूपए की नगदी बरामद

Voice of Panipat

HARYANA से खाटूश्याम के लिए Special ट्रेनों का संचालन शुरू, चेक करें टाइम टेबल

Voice of Panipat