वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- AIRTEL के PREPAID PLANS की बढ़ी हुई कीमतें 26 नवंबर यानि आज से देशभर में लागू होने जा रही हैं। अब यूजर्स को प्रीपेड प्लांस के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। आपको बता दें कि AIRTEL ने अपने सभी प्रीपेड प्लान की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया है। ऐसे में अब कंपनी का सबसे सस्ता 79 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 99 रुपये के प्राइस टैग के साथ आएगा।
अब 179 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 2GB डेटा और 100SMS मिलेंगे। साथ ही इसमें असीमित कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान को पहले 149 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया था। एयरटेल का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 28 दिन की है।
वहीं अगले प्लान की बात करें तो एयरटेल का 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS दिए जाते हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 56 दिन की है एयरटेल का 455 रुपये वाला प्रीपेड प्लान इस प्रीपेड पैक की वैधता 84 दिन की है। इसमें कुल 6GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT