January 5, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत: ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक को घों*पा चा*कू, 1 की हुई मौ*त

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्‌टीकल्याणा स्थित 70 माइल स्टोन ढाबा पर कहासुनी के दौरान 4 युवकों ने एक युवक को चाकूओं से गोद दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल अवस्था में युवक को परिजन तुरंत एक निजी अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक नामजद सहित चार अन्यों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शव का पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सत्यवान ने बताया कि वह गांव डिकाडला का रहने वाला है। उसका 28 वर्षीय बेटा नितेश विवाहित था, जो यूपी के सहारनपुर में IB कंपनी में नौकरी करता था। उसका लड़का गांव में आया हुआ था। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे पिता को सूचना मिली की उसके बेटे नितेश को पट्‌टीकल्याणा गांव के पास जीटी रोड पर स्थित 70 माइल स्टोन ढाबा पर प्रवीन पुत्र साधूराम गांव भोड़वाल माजरी व उसके करीब 4 साथियों ने मिलकर चाकू मार दिया है।

सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। नितेश को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल के लिए लेकर चल पड़े। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही नितेश की रास्ते में ही मौत हो गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के पढिए भाव, इतने रूपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल का 6 से 8 सितंबर को हिसार जिले के 9 गांवों में होगा जनसंवाद कार्यक्रम

Voice of Panipat

PANIPAT में बाल विवाह रुकवाने पहुंची टीम को देख शादी का मंडप छोड़ भागा दूल्‍हा, पढ़िए

Voice of Panipat