वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण करने वाले भू-माफिया पर प्रशासन शिकंजा कसने के लिए तैयार है। जो लोग इस तरह की भावना लेकर अवैध अतिक्रमण करने की फिराक में हैं उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा। प्रशासन ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एक्शन लेगा जिनका मंशा खास तौर पर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण करने व अवैध निर्माण करने की है। प्रशासन ऐसी जगह पर पुरी निगरानी बरते हुए है जहां पर अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण की संभावना है। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने इस संदर्भ में बुधवार को जिला सचिवालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस मौके पर पिछली बैठकों की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है।
उपायुक्त ने डीटीपी को खास तौर पर निर्देश दिए कि जहां भी उन्हें अवैध अतिक्रमण की संभावना नजर आती है तत्काल इसकी सूचना दें। वहां पर तत्काल पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी धर्मवीर खर्ब, डीटीपी सुनिल आंतिल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT