August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में DD पावर लेने से इनकार करने वाले प्रोफेरों पर होगी कार्यवाई

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के कॉलेजों में ड्रॉइंग एंड डिस्बर्सिंग (डीडी) पावर लेने से से मना करने वाले प्रोफेसरों पर उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है… इसे बारे में शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों के को पत्र लिखा है… पत्र में सख्त चेतावनी दी गई है कि डीडी पावर लेने से मना करने वाले प्रोफेसरों पर कार्रवाई की जाएगी… आपको बता दे कि डीडी पावर का मतबल किसी व्यक्ति या अधिकारी को वित्तीय लेनदेन करने, विशेष रूप से धन निकालने और खर्च करने का अधिकार होना..

प्रदेश के कॉलेजों में प्रिंसिपल का पद रिक्त होने पर वरिष्ठतम प्रोफेसर को डीडी पावर दी जाती है। हालांकि, कुछ प्रोफेसर इस जिम्मेदारी से बचने के लिए विभिन्न बहाने बनाकर निदेशालय को पत्र लिखते हैं… उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक के अनुसार, डीडी पावर न लेने से स्टाफ की सैलरी, छात्रों की फीस और बिजली बिल जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होते हैं… प्रदेश के कुल 184 कॉलेजों में से 104 कॉलेज (56 प्रतिशत) प्रिंसिपल के बिना चल रहे हैं…

*हरियाणा के 56 फीसदी सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं*

हरियाणा के 56 फीसदी सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं हैं। प्रदेश के कुल 184 कालेजों में से 104 कालेज प्रिंसिपल की बाट जोह रहे हैं… काम चलाने के लिए सहायक प्रोफेसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है… लंबे समय से न तो सहायक प्रोफेसरों की पदोन्नति हुई है और न ही प्रिंसिपल के पदों पर सीधी भर्ती हो पाई है.. इसका नतीजा ये है कि पिछले कई साल से कालेजों को मुखिया नहीं मिल रहे हैं…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी मांगें

Voice of Panipat

वायरस म्यूटेशन की वजह से युवाओं और बच्चों के लिए अब ज्यादा चिंता-PM

Voice of Panipat

Electric Vehicles को बढ़ावा देने का प्रयास, प्रदेश में नेशनल व स्टेट हाईवे पर बिजली घरों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Voice of Panipat