Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- फोन चोरी कर खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला आरोपी काबू, मोबाइल फोन व 40 हजार रूपए बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उझा गेट पर केबल ऑफिस से गत दिनों संचालक का मोबाइल फोन चोरी कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले आरोपी को सीआईए टू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र रघबीर निवासी विद्यानंद कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सनौली रोड काला आंम्ब मोड़ पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान दीपक पुत्र रघबीर निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताते हुए 5 फरवरी की रात उझा गेट पर केबल ऑफिस से संचालक का मोबाइल फोन चोरी कर ऑनलाइन खाते से पैसे निकालने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना चांदनी बाग में राकेश निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने केबल ऑफिस से फोन चोरी कर ऑनलाइन खाते से 1 लाख रूपए ट्रांसफर कर निकालने बारे स्वीकारा। आरोपी दीपक केबल ऑफिस में ही काम करता था। उसको मालिक राकेश के मोबाइल फोन और खाते के पासवर्ड का पता था। उसने 5 फरवरी की रात ऑफिस से राकेश का फोन चोरी कर 500 रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये। 99 हजार रूपए विद्यानंद कॉलोनी में एक सीएससी संचाल को झूठ बोलकर उसके खाते में ट्रांसफर कर 2 हजार रूपए उसको कमीशन देकर 97 हजार रूपए नगद ले लिये। आरोपी ने इसमें से 57 हजार रूपए खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी के कब्जे से बचे 40 हजार रूपए व चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी दीपक को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

पुलिस की गिरफ्त मे आरोपी

थाना चांदनी बाग में राकेश पुत्र कृष्ण निवासी उग्राखेड़ी ने शिकायत देकर बताया था कि उसका उझा गेट पर केबल नेटवर्क का ऑफिस है। विद्यानंद कॉलोनी निवासी दीपक उसके पास ऑफिस में काम करता है। 5 फरवरी की रात वह और दीपक ऑफिस में ही सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो दीपक नही मिला। अपना मोबाइल फोन देखा तो वह भी नही मिला। उसने फोन किया तो दीपक ने फोन उठाया। उसने दीपक से पूछा की उसका मोबाइल फोन क्यो उठाकर ले गया तो दीपक ने कहा उसकी मां बिमार है वह उसको खानपुर मेडिकल लेकर गया है। कहने लगा वह जल्दी जल्दी में फोन ले गया। बाद में दीपक ने मोबाइल बंद कर दिया। उसने अपना अकाउंट चैक किया तो 1 लाख रूपए गायब थे। दीपक को ऑनलाइन खाते का पासवर्ड पता था। राकेश की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में रेलयात्रियों का सफर होगा आसान 16 ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या, यहां देखें पूरी List

Voice of Panipat

महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Voice of Panipat

PANIPAT में खाकी हुई दागदार, आधार कार्ड न होने पर मजदूर की लात-घूसों से की पिटाई

Voice of Panipat