39.7 C
Panipat
April 25, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest News

PANIPAT:- पेपर सॉल्वर गिरोह का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, केंडिडेट व सॉल्वर करता था इक्कठे

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, सीआईए टू की टीम ने पेपर सॉल्वर गिरोह के एक और सदस्य काबू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सत्यव्रत पुत्र राजेंद्र निवासी बजाना कला सोनीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह के मास्टर माइंड कपिल की तरह ही आरोपी सत्यव्रत भी केंडिडेट व सॉल्वर इक्कठे करता था। आरोपी सत्यव्रत और कपिल की जान पहचान करीब 3 महीने पहले सत्यव्रत के गांव निवासी एक युवक के माध्यम से हुई थी। जो कि दोनों का दोस्त है। 14 फरवरी को आरोपी सत्यव्रत अन्य केंडिडेट के साथ अपना एगजाम देने के लिए अमृतसर की लैब में गया था जहा से उसने अपना व अन्य केंडिडेटों का सिस्टम गिरोह के सदस्यों को रिमोट एक्सेस से दिया हुआ था। गिरोह के सदस्यों से सत्यव्रत के पेपर का कोड नही खुला पाया, अन्य केंडिडेटों का कोड खोलकर आरोपी समालखा के होटल में बैठकर पेपर साल्व कर रहे थे तभी पुलिस टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ काबू कर लिया था।

पहले ये पकड़े गए थे आरोपी

*पेपर सॉल्वर गिरोह का एक और सदस्य काबू ; केंडिडेट व सॉल्वर इक्कठे करता था*

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय संगठन टीजीटी भर्ती की ऑनलाईन परीक्षा में पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 फरवरी को गिरोह के मास्टर माईड सहित पांच आरोपियों को समालखा में टेन स्पून होटल से काबू किया था। आरोपी पंजाब के अमृतसर लैब में चल रही ऑनलाइन परीक्षा के पेपर को अवैध रिमोट एक्सेस लेकर समालखा होटल के कमरे में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे। मौके से 17 लेपटॉप, 6 मोबाइल फोन, एक सफारी गाड़ी व अन्य उपकरण बरामद हुए थे। आरोपियों की पहचान मनबीर थिग पुत्र बलविंद्र निवासी अमृतसर पंजाब, कपिल पुत्र अजमेर निवासी खांडा खेड़ी हिसार, हरिकेश पुत्र रामफल निवासी उमरा हांसी हिसार, आनंद पुत्र शीशपाल निवासी सिवानी भिवानी व प्रदीप पुत्र मूलचंद निवासी चुल्लीकला हिसार के रूप में हुई थी।

एसपी ने की थी प्रेस कॉंफ्रेस

प्रारंम्भिक पूछताछ आरोपियों से खुलासा हुआ था कि आरोपी मनबीर थिग पंजाब में लैब का काम देखता था। वही आरोपी कपिल हरियाणा में केंडिडेट व सॉल्वर को तैयार करता था। 10 से 12 लाख रूपए में एक केंडिडेट का पेपर पास करवाते थे। थाना समालखा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी आनंद व प्रदीप को न्यायिक हिरासत भेजा गया था और आरोपी कपिल, मनबीर व हरिकेश से पूछताछ करने व गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया की रिमांड के दौरान पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया की सोनीपत के गांव बजाना निवासी सत्यव्रत पुत्र राजेंद्र भी उनके गिरोह में काम करता है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी सत्यव्रत के ठीकानों पर दंबिस देते हुए शुक्रवार साय आरोपी सत्यव्रत को गोहाना से गिरफ्तार किया।

*पुलिस रिमांड के दौरान 3 आरोपियों से 1.50 लाख रूपए बरामद*

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कपिल के कब्जे से 1 लाख, आरोपी मनबीर से 50 हजार व आरोपी हरिकेश के कब्जे से 20 हजार रूपए बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर उनके साथ ही आरोपी सत्यव्रत को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी मनबीर व हरिकेश को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी कपिल व सत्यव्रत से पूछताछ करने व गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में सीआईए टू की टीम मामले में गहनता से जांच करते विभिन्न स्थानों पर दबिस देकर मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।  

आज पकड़े गया एक ओर आरोपी

थाना समलखा पुलिस को गत 14 फरवरी मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीजीटी के पद हेतु ऑनलाईन पेपर चल रहा है। मनबीर थींग निवासी पंजाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब के अमृतसर में लैब बना रखी है। मनबीर थींग की लैब में भी आज दोनों शिफ्टों का पेपर चल रहा है। मनबीर थींग ने साथियों के साथ मिलकर पेपल सॉल्व करवाने के लिए विभिन्न परीक्षार्थियों से पैसे लेकर पास करवाने का ठेका ले रखा है। अभी साय 3 बजे से 6 बजे की शिफ्ट का ऑनलाईन पेपर चल रहा है। मनबीर थींग की टीम समालखा स्थित होटल पेन स्पोन में कमरा नंबर 102 किराये पर लेकर पेपर सॉल्व कर रही है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर कमरा नंबर 102 का दरवाजा खटखटा कर खुलवाया तो अंदर पांच लड़के पेपर सॉल्व करने के लिए काफी लेपटॉप चलाए हुए थे। लेपटॉप में ऑनलाईन पेपर चल रहा था। आरोपियों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मनबीर थींग पुत्र बलविंद्र निवासी सुरजन सिंह अमृतसर पंजाब, कपिल पुत्र अजमेर सिंह निवासी खांडा खेड़ी हिसार, हरिकेश पुत्र रामफल निवासी उमरा हांसी हिसार, आनंद पुत्र शीशपाल निवासी सिवानी भिवानी व प्रदीप पुत्र मूलचंद निवासी चुल्लीकला हिसार के रूप में बताई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की सुबह की शिफ्ट में 4 पेपर सॉल्व कर मनबीर व कपिल को दिए थे। सभी को पेपर सॉल्व करने के लिए कपिल ने बुलाया था। आरोपियों के कब्जे से 17 लेपटॉप, 10 चार्जर, दो माउस, 6 मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर व एक बिजली का एक्सटैंसन बोर्ड व एक सफारी गाड़ी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में आईपीसी की धारा 420, 120बी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर ठग ने उडाए 46500 रूपये, पढिए.

Voice of Panipat

PANIPAT में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने घर में लगाई आग

Voice of Panipat

महंगे घरेलू गैस का मुद्दा गूंजा सदन में, पढ़िए कौन-कौन से मुद्दे पर हुई चर्चा

Voice of Panipat