25.3 C
Panipat
October 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT: जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- समालखा चौकी पुलिस की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) समालखा में इलाज के लिए पहुंचे युवकों पर जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को समालखा फ्लाइओवर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ कुला पुत्र अमरनाथ निवासी कृष्णा कॉलोनी समालखा के रूप में हुई। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने साथी आरोपी संदीप, रोहित, मोनू, मनीष, रिंकू, अर्जुन, मंजीत, संदीप व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने अरोपी कुलदीप को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में संलिप्त फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाना समालखा की समालखा चौकी में सुनील निवासी संगम कॉलोनी भापरा समालखा ने शिकायत देकर बताया था कि 25 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे समालखा कुहाड पाना निवासी जयपाल ने फोन कर मिलने के लिए श्याम बरेजा के ऑफिस समालखा में बुलाया। वह साथी सत्यवान व यशदीप निवासी भापरा के साथ श्याम बरैजा के ऑफिस में पहुंचा। वहा पहले से मनीष बैनीवाल पार्षद वार्ड नंबर 10, सतीश व जयपाल कुहाड मौजूद थे। जिन्होंने निगम चुनाव की बातो को लेकर कहासुनी करके मारपीट शुरू कर दी। झगड़े में सत्यवान और यशदीप को चोटे आई। वह दोनों को इलाज के लिए समालखा सीएचसी में ले गया। तभी अचानक मनीष अपने भाई मोनू, सतीश, संदीप व 15/16 अन्य लोगों के साथ हथियार सहित सीएचसी में पहुंचा और आते ही यशदीप से मारपीट शुरू कर दी। सत्यवान अंदर इलाज करा रहा था कुछ लोगों ने सत्यवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। मनीष व सतीश के पास असला था सतीश ने जान से मारने की नियत से सिर में असले के बट से चोट मारी। उसने बचाव का शौर किया तो सभी आरोपी जांन से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। सुनील की शिकायत पर औरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148,149,323,307,506 के तहत थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत शहर में हुई लाखो के मोबाइल की चोरी, बोरियो में भरकर ले गए मोबाइल

Voice of Panipat

2 से 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, पढिए क्या है पूरा शेड्यूल

Voice of Panipat

आरपीएफ ने पटरी चोरों को किया काबू, 1 आरोपी चल रहा फरार

Voice of Panipat