वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मोबाईल व कैमरा चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू ।पकडे गए आरोपित की पहचान जोनी उर्फ दीपक निवासी बापौली के रुप मे हुई । थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरनारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना बापोली पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित गोयला अड्डा बापोली के पास घुम रहा है । जिस विशेष सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दंबिश दे आरोपित को काबू कर नामपता पुछा तो युवक ने अपनी पहचान जोनी उर्फ दीपक पुत्र रामदीया निवासी बापौली के रुप मे बताई । गहनता से पुछताछ करने पर युवक ने 16 अगस्त की रात को बापौली मे एक कमरे से फोन व कैमरा चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।

सब इंस्पेक्टर हरनारायण ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की उक्त वारदात बारे नेहा निवासी गंगारामपुर खेडकी शामली यूपी हाल किरायेदार बापौली की शिकायत पर थाना बापोली मे मुकदमा दर्ज है । नेहा ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि 16 अगस्त की रात को वह अपने किराये के कमरे मे सो रही थी । अगले दिन सुबह जब वह उठी तो उसे अपने कमरे से एक मोबाइल फोन व कैमरा नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया । सब इंस्पेक्टर हरनारायण ने बताया कि आरोपित से चोरीशुदा मोबाइल फोन व कैमरा उसकी निशानदेही पर उसके घर से बरामद करने के बाद आरोपित जोनी उर्फ दीपक को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT