वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में कांग्रेस के साथ बनते-बिगड़ते गठबंधन की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है..इस लिस्ट में पार्टी ने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.. आम आदमी पार्टी अब तक 29 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.. कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद AAP की यह दूसरी लिस्ट है.. कल आप ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.. वहीं AAP के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कल कहा था कि हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करेंगे.. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होगा.. भाजपा समेत दूसरी कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है.. हरियाणा में आप अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT