वॉयस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत जिले में करनाल निवासी युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ये युवक गन्नौर से करनाल जा रहे थे। गाड़ी में शराब पार्टी के दौरान एक का मोबाइल फोन गुम हो गया था जिसका आरोप मृतक पर लगा उससे मारपीट की गई। इस दौरान उसकी मौत हो गई और उसके साथियों ने उसे पुल की 50 फीट ऊंचाई से नीचे फैंक दिया। इतना ही नहीं पुलिस और परिजनों को यह बताया कि किसी और गाड़ी से टक्कर होने के कारण उसकी मौत हो गई।
मामले का पता लगने के बाद पुलिस ने जब छानबिन की तो मामले का खुलासा हुआ। हत्या को हादसा दिखाने के लिए आरोपियों ने शव को पानीपत गोपाल कॉलोनी के पास से गुजर रहे पुल की 50 फीट ऊंचाई से नीचे फैंक दिया। इसके बाद पुलिस व परिजनों को अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होने और हादसे में ही मौत होने की सूचना दे दी। मामले का खुलासा सीन ऑफ क्राइम इन्वेस्टिगेशन के दौरान हुआ। मौके पर हादसे जैसे कोई सुबूत नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूली। मृतक के भाई की शिकायत पर 4 आरोपी मोहन, जयकुमार, बलजीत और मुकेश पर हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है , दो आरोपी अभी फरार है। मृतक के भाई के कहने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चारों आरोपी मोहन, जयकुमार, बलजीत और मुकेश पर हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT