27.7 C
Panipat
February 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana Crime

कॉलोनी में आ रही थी बदबू, सुनसान जगह पड़ी मिली युवक की लाश

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- रेवाड़ी में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पता चला है कि वह दो दिन से लापता था और बीते दिन उसकी गली-सड़ी डेड बॉडी मिली। कॉलोनी में बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को बुलाया, तब इसका पता चला। फिलहाल उसकी मौत के कारण की जांच की जा रही है।

मृतक की शिनाख्त बड़ा तालाब निदासी सुनील के रूप में हुई है, जो 24 मई से लापता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को पुराना हाउसिंग बोर्ड इलाके में स्थित मार्केटिंग बोर्ड के क्वार्टरों के पास बदबू आने पर लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक शव पड़ा हुआ था। लोगों ने सूचना दी तो सेक्टर-3 की की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने शव को मोर्चरी भिजवाने के साथ ही इसकी सूचना आसपास के सभी थानों पर भेजी। इसके बाद शव की की शिनाख्त सुनील के रूप में हुई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुनील दो दिन से लापता था। उसकी मौत कैसे हुई? उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है? इसको लेकर अभी जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में इस दिन पंच और सरपंच पदों के डलेगे वोट

Voice of Panipat

फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक पर चेन छीनकर बदमाश फरार

Voice of Panipat

23 दिसंबर को PANIPAT आएंगे पहलवान बजरंग पूनिया, ट्वीट करके दी जानकारी

Voice of Panipat