August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPANIPAT NEWS

कार के बोनट पर गिरा 70 किलो का पत्थर, ड्राइवर का दावा आसमान से गिरा, पुलिस हैरान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- करनाल में जीटी रोड स्थित ओवरब्रिज से गुजर रही एक स्कार्पियों कार पर अचानक करीब 70 किलो वजन का पत्थर आकर गिर गया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार चालक ने पहले ही ब्रेक लगा दिए, पत्थर बोनट पर गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गाड़ी में चार महिलाएं भी थीं।

कार चालक ने बताया कि उस समय आसपास कोई गाड़ी नहीं थी। यह पत्थर आसमान से गिरा है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पत्थर को देखने के लिए मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि पत्थर कहां से आया था। पत्थर बजरी और सीमेंट का बना है। चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस को भी बात पर विश्वास नहीं हुआ। गाड़ी चालक पत्थर को लेकर घरौंडा थाने में पहुंच गए और जांच की मांग की।

ड्राइवर पत्थर को थाने में छोड़कर चला गया है और घटना को लेकर जांच की मांग कर रहा है। ड्राइवर के मुताबिक, अगर ब्रेक लगाने में जरा सी भी देरी हुई होती तो 70 किलो का पत्थर गाड़ी के अंदर गिरता और एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था। फ्लाईओवर पर गाड़ी के आसपास कोई वाहन भी नहीं था कि उसी से पत्थर गिरा हो या फिर कोई निर्माण कार्य भी फ्लाईओवर पर नहीं चल रहा था। फिर भी पत्थर गिरा और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर गया। यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े पहलूओं को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- परिवार जा रहा था घुमने के लिए रिश्तेदारी में, रास्ते में गाड़ी पर अचानक गिरा पेड़

Voice of Panipat

PANIPAT:- नहर किनारे ठेके पास युवक पी रहा था शराब, पिता को देख नहर में लगाई छलांग,युवक लापता

Voice of Panipat

7 या 8 सितंबर,जानिए कब से शुरू हो रहे है पितृ पक्ष

Voice of Panipat