वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह ) :-सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी टीम ने बुधवार की देर साय डाडोला चौक पर नाकाबंदी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पिकअप गाड़ी सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी पिकअप गाड़ी में चोरीशुदा बिजली की करीब 8क्विंटल तार रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने चोरी की 10 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद पुत्र नरसिंह निवासी एकता विहार कॉलोनी, पुष्पेंद्र पुत्र गुलाब सिंह व राकेश पुत्र बाल किशन निवासी छाजपुर कला, मोनू पुत्र पालेराम व दीपक पुत्र रामफल निवासी खोजकीपुर पानीपत के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस पुछताछ में सामने आया आरोपी पुष्पेंद्र राहुल ट्रेर्डस कंपनी पानीपत की पिकअप गाड़ी पर ड्राइवर के रूप में नोकरी करता है। पुष्पेंद्र कंपनी से गाड़ी को घर ले जाता और साथियों के साथ मिलकर रात के समय उक्त पिकअप गाड़ी में सवार होकर विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरीशुदा 8 क्विंटल बिजली की तार व वारदात में प्रयोग की पिकअप गाड़ी बरामद कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए-टू पुलिस की एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान डाडोला चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दोरान गुप्त सूचना मिली थी की संद्विगध किस्म के पांच युवक एक पिकअप गाड़ी में चोरी का सामान भरकर छाजपुर से डाडोला चौक की तरफ आ रहे है। टीम ने तुरंत चौक पर नाकबंदी कर संद्विगध वाहनों की जांच शुरू कर दी। टीम को कुछ समय पश्चात एक पिकअप गाड़ी छाजपुर की तरफ से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को नाके पर रूकवाकर जांच की तो उसमें चालक सहित पांच युवक सवार थे वही गाड़ी में पीछे बिजली के तार मिले। शक के आधार पर पुलिस टीम में गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बिजली के तार 11/12 फरवरी की रात जलालपुर बिजली के सब-स्टेशन से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनोली में बिजली विभाग के एसडीओ मोहित दहिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
चोरी की निम्न वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा :-
1. 11/12 फरवरी की रात जलालपुर में बिजली के सब-स्टेशन से करीब 19/20 क्विंटल बिजली की तार चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे समालखा थाना में बिजली विभाग के एसडीओ मोहित दहिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. नवम्बर 2021 में जगबीर निवासी कालीरमन पाना समालखा के खेत में लगे ट्यूबवेल से 40 फिट बिजली की तार चारी की। जगबीर की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
3. 10 जनवरी की रात समालखा में हथवाला रोड पर भारत मशीनरी स्टोर नामक दुकान के बाहर से 7/8 लोहे के पाईप चोरी की। दुकान संचालक इकबाल निवासी आटा की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
4. अक्तूबर 2021 में डिकाडला पावर हाउस से करीब 10 क्विंटल बिजली की पुरानी तार चोरी की। बिजली विभाग के एसडीओ की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
5. जनवरी में गांव गढ़ी छाजू खेतों में लगे ट्यूबवेल का स्टार्टर चोरी किया। श्याम निवासी गढ़ी छाजू की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
6. 3/4 फरवरी की रात करहंस में खेतो में लगे ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी किया। ईश्वर निवासी करहस की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
7. 31 दिसंबर की रात नेस्ले के पास निर्माणाधीन पुल की साईट से लोहे की स्टरिंग की 20 प्लेट चोरी की। साईट पर काम कर रहे सुरेंद्र निवासी धनसौली की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज है।
8. अक्तूबर 2021 में नवादा आर गांव के खेतों से बिजली की मोटर चोरी की नवादा आर निवासी हारूण की शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज है।
9. दिसंबर 2021 में नन्हेडा गांव में अमित के खेत में कोठड़े से स्टार्टर, स्प्रे की टंकी व 2 कट्टे यूरिया चोरी किया। अमित निवासी नन्हेड़ा की शिकायत पर थाना सनौली में मुकदमा दर्ज है।
10. करीब डेढ़ सप्ताह पहले पत्थरगढ में खेतों से एक इंजन चोरी किया। हंसराज निवासी सनोली खुर्द की शिकायत पर थाना सनोली में मुकदमा दर्ज है।
TEAM VOICE OF PANIPAT