April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में JJP के 5 MLA हो सकते है BJP मे शामिल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का आज साढ़े चार साल का गठबंधन टूट गया है.. अब जजपा को भी टूट का खतरा सताने लगा है.. जजपा के 5 विधायक अंदरखाते भाजपा के साख है.. दिल्ली में जजपा की विधायक दल की मीटिंग से भी इन विधायकों ने किनारा कर लिया है.. आज सुबह जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि दुष्यंत का इलाज कर दो, मुझे कोई मंत्री पद नहीं चाहिए..

उधर नई सरकार के लिए मनोहर लाल ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है.. इसके लिए नर्यदीय विधायकों भी न्योता दिया है.. कुछ देर में सीएम का ऐलान हो जाएगा.. इस बार भाजपा नर्यदीय विधायकों के दम पर सरकार बना रही है.. भाजपा के साथ 41 विधायक है.. बहुमत के आंकड़े 46 तक पहुंचने के लिए उन्हें 5 और विधायकों की जरूरत है.. हालांकि, 6 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक भाजपा के साथ हैं.. ऐसे में भाजपा के पास कुल 48 विधायक हैं.. नवंबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं.. BJP इतने निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार चला सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Google ने बैन की ये 7 खतरनाक Apps, तुरंत करे फोन से Delete

Voice of Panipat

HARYANA में भाजपा ने की प्रभारी की घोषणा, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Voice of Panipat

HARYANA सरकार ने Social Media समाचार चैनल को विज्ञापन देने की नीति को मंजूरी दी

Voice of Panipat