April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCovid-19 UpdatedHaryanaHaryana NewsIndia News

बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 39 हजार नए मामले, लोगों की मौत

वॉयस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के बाद फिर से गिरावट आई है। देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन राहत देखने को मिली है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को संक्रमण के 39,070 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में 5,372 की गिरावट हुई है। शुक्रवार को भी एक्टिव केस में 1948 की कमी आई थी। बीते 24 घंटे में 491 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, जबकि 43,910 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। रिकवरी का यह आंकड़ा 19 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है। तब 45,356 लोग ठीक हुए थे।

बता दें कि केरल में शनिवार को 20,367 लोग संक्रमित पाए गए। 20,265 लोग ठीक हुए और 139 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 1.78 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं महाराष्ट्र में 6,061 लोग संक्रमित पाए गए। 9,356 लोग ठीक हुए और 128 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 71,050 मरीजों का इलाज चल रहा है। साथ ही दिल्ली में शनिवार को 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 22 लोग ठीक हुए और 1 मरीज की मौत हुई। यहां 565 मरीजों का इलाज चल रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आज किसान करेंगे बड़ा ऐलान, मांग मागने के लिए होना पड़ेगा मजबूर

Voice of Panipat

PANIPAT:- असला तस्कर गिरफ्तार, अवैध देसी पिस्तौल बरामद

Voice of Panipat

पीएम मोदी ने अबू धाबी में हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन

Voice of Panipat