April 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

महिला से पर्स झपटने वाले 3 युवक काबू, महिला ने करवाई थी शिकायत दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- महिला से पर्स झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवक काबू, वारदात मे प्रयोग की बाइक बरामद। पकड़े गए आरोपितों की पहचान विजय पाल निवासी संजय कालोनी, सचिन व रोहित  निवासी राज नगर पानीपत के रुप मे हुई।

सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया मंगलवार को गस्त के दौरान सीआईए-वन की एक टीम गोहाना रोड़ पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सुचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक बाइक पर सवार हो फाटक से शुगर मील की तरफ आ रहे है। युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे है। पुलिस टीम ने तुरंत शुगर मील के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार तीनों युवको को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितों ने बिते शनिवार को माडल टाउन मे लक्की बैकरी के पास पैदल जा रही एक महिला से पर्स झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा, पर्स मे 1200 रुपये की नगदी थी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान विजय पाल पुत्र रमेश निवासी संजय कालोनी, सचिन पुत्र नरेश व रोहित पुत्र इंद्र  निवासी राज नगर पानीपत के रुप मे हुई।

इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया पर्स झपटने की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन मे बौबी सिंह पत्नी उपकार सिंह निवासी विराट नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। आरोपितों ने झपटी गई राशि मे से 900 रुपये खाने पीने मे खर्च कर दिये। बचे 300 रुपये व वारदात मे प्रयोग बाइक बरामद कर तीनों आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में ब्लैक फंगस की हुई एंट्री, इतने मामले आए सामने

Voice of Panipat

‘आप’ ने हरियाणा में जारी की दूसरी लिस्ट, लिस्ट में चौकाने वाले नाम

Voice of Panipat

PANIPAT:- चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat