February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में जूआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, दाव पर लगी 41600 रूपए की नगदी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने वधावाराम कॉलोनी बाजार में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में दाव पर लगी 41600 रूपए की नगदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की वधावाराम कॉलोनी के बाजार में बनी मार्केट में तीन युवक ताश के पत्तों पर पैसे दाव पर लगाकर जूआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दंबिश दी तो जुआ खेल रहे तीनों युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने तीनों युवकों को जुआ में दाव पर लगी नगदी व ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया। पैसों की गिनती करने पर 41600 रूपए मिले। आरोपियों की पहचान राजू पुत्र बाबूराम, चांद पुत्र मुन्ना लाल व गुलशन उर्फ गुल्लू पुत्र पूर्णचंद निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में हुई। जुआ खेलने में प्रयुक्त नगदी व ताश के पत्तों को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेल यात्रियों के लिए ग्रुप टिकट बुक करने की सुविधा हुई शुरू, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

करनाल के बाद अब पानीपत में होगी किसान महा-पंचायत.

Voice of Panipat

HARYANA CM ने 6 नए पोर्टल किए लॉन्च, क्या है पोर्टल में पढ़िए जरुर

Voice of Panipat