वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के दिशा-निर्देशा अनुसार पानीपत में हुए फोन स्नेचिंग की वारदात को सुलझाने के लिए सीआइए वन पुलिस ने एक गैंग के तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पप्पू मंडल पुत्र जितन मंडल, गौतम पुत्र अमोद कुमार व बबलू यादव तीनों निवासी जिला कटिहार बिहार हाल जाटल रोड के रूप में हुई है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।
*राहगीर से छीना था मोबाइल फोन*
6 मार्च 2023 को सेक्टर 29 औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सचिन पुत्र रामकिशोर गांव धतनखेडा जिला हरदोई यूपी व हाल किरायेदार गांव सिवाह ने बताया था कि वह देवगीरी में काम करता है। 5 मार्च की शाम 5:30 बजे वह सिवाह फ्लाइओवर के नीचे से निकलकर अपने कमरे पर जा रहा था। जब वह मैक्स जिम के पास पहुंचा तो सामने से एक लड़का काली बाइक पर आया और अचानक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन ले गया। वह उसकी बाइक का नंबर नोट नहीं कर सका। उसने बताया था कि उसका फोन विवो कंपनी का था, जिसमें उसके दो सिम कार्ड डले हुए थे।
*फोन नहीं था, इसलिए छीना था*
पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बबलू यादव ने खुलासा कि मैं करीब 2 साल से अपने साथियों के साथ मिलकर सोना चांदी के गहने केमिकल में धो कर वापिस देता हूं। इसके अलावा जस्त व पीतल के बर्तन भी केमिकल से साफ करने का काम करते हैं। उसने बताया कि पप्पू मंडल व उसकी पत्नी शिवकुमारी वासी संजय चौक सिरसा का कोर्ट में तलाक का 1 केस चला हुआ है। जहां मैं, बबलू और गौतम के साथ तारीख पर जाता था। हम पानीपत में किराए का कमरा लेकर रूक जाते थे। करीब 5 महीने पहले मैं अपने साथी पप्पू मंडल और गौतम के साथ सिरसा कोर्ट में तारीख से वापिस पानीपत में आए थे। पप्पू मंडल के पास फोन नहीं था, इसलिए हम तीनों ने मोबाइल फोन छीनने का प्लान बनाया। जिसके लिए हमें एक बाइक की जरूरत थी।
नया बस अड्डा सिवाह के पास एक युवक अपनी बाइक में चाबी लगाकर सोया हुआ था, जिसे हमने चुरा लिया।
जिनके कब्जा से छिना हुआ मोबाइल व दो सोने की चैन व एक पल्सर बाइक बरामद की गई। जिनको माननीय न्यायालय में पेश करके ज्यूडिशियल भेज दिया गया l
TEAM VOICE OF PANIPAT