31.9 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में रास्ता रोककर मारपीट करने के 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बापौली से रसलापुर रोड पर धर्मकाटा के पास रसलापुर गांव निवासी दो युवकों का रास्ता रोककर लाठी, डंडो से चोट मारने के तीन आरोपियों को थाना बापौली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बापौली निवासी कुनाल, विशाल व विक्रांत के रूप में हुई है।

थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी कुनाल को वीरवार को और आरोपी विशाल व विक्रांत को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्होंने कुछ दिन पहले हुई मारपीट की रंजिश रखते हुए उक्त वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तीन डंडे व एक बाइक बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार दोनों आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*यह है मामला*
थाना बापोली में रसालापुर गांव निवासी कुनाल पुत्र पपू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 20 जून को वह और उसका चचेरे भाई सुमित काम से बापौली आए थे। दोपहर को काम होने के बाद वे दोनों वापिस घर जा रहे थे। रास्तें में रसालापुर रोड स्थित लक्ष्मी धर्म काटा के पास पहुंचे तो बापौली निवासी विक्रांत, विशाल, कुनाल व साथ आए चार पांच अन्य लड़कों ने उनका रास्ता रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया। दोनों जांन बचाने के लिए भागे तो आरोपियों ने घेरकर पीटा। चोट मारकर सभी आरोपी जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। राहगिरों की मदद से भाई सुमित उसको इलाज के लिए बापौली सरकारी अस्पताल लेकर गया। वहा डॉक्टर ने उसको इलाज के लिए पानीपत सरकारी हस्पताल रेफर कर दिया था सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। थाना बापौली में कुनाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIAPT

Related posts

Haryana स्मॉग की चादर में लिपटा, इन 8 जिलों में हवा हुई जहरीली

Voice of Panipat

HOLI पर भांग पीने का है प्लान, तो जान लें ये After Effects

Voice of Panipat

बिग-बॉस-15 में अफसाना खान को सलमान खान ने सुनाई खरी-खोटी, पढिए

Voice of Panipat