April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- समालखा चौकी पुलिस ने समालखा में रात के समय दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को मंगलवार देर शाम चुलकाना रोड पर फ्लाई ओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। आरोपियों से दुकानों में चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र निवासी दुभेटा, सोनू उर्फ काला निवासी आदर्श नगर व सूरज निवासी चिंतावनपुर मोतिहारी बिहार हाल आदर्श नगर सोनीपत के रूप में हुई।

समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने तीनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दंबिश देकर चुलकाना रोड पर फ्लाई ओवर पुल के नीचे से काबू किया।
प्रारंम्भिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मिलकर बीते सोमवार की रात रेलवे रोड पर स्थित मदर डेयरी दूध की दुकान का शटर तोड़कर दुकान से 2120 रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में विपिन पुत्र सुभाष निवासी पावटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

समालखा चौकी में विपिन ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी समालखा में रेलवे रोड पर मदर डेयरी प्वाइंट के नाम से दुकान है। 12 फरवरी की शाम वह दुकान को बंद कर घर चला गया था। सुबह आकर देखा दुकान का शटर टूआ हुआ था। गल्ले से 2100 रूपये चोरी मिले। सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो चोरी की वारदात कैद मिली। तीन अज्ञात युवक स्कूटी पर आये। युवक शटर तोड़कर दुकान में घूसे और चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बीते वर्ष नवम्बर महीने में दिल्ली पश्चिम विहार से चोरी करने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने समालखा में दो अन्य दुकानों में चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदातों बारे थाना समालखा में अभियोग दर्ज है।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी हैं। तीनों आरोपियों ने नशे की अपनी लत पूरी करने के लिए मिलकर चोरी की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व चोरी की 2120 रूपये की नगदी बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*आरोपियों से चोरी निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1.
तीनों आरोपियों ने मिलकर 12 फरवरी की रात समालखा में रेलवे रोड पर मदर डेयरी प्वाइंट (दूध) की दुकान का शटर तोड़कर 2120 रूपये चोरी किये। थाना समालखा में विपिन पुत्र सुभाष निवासी पावटी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2. तीनों आरोपियों ने मिलकर 12 फरवरी की रात समालखा में रेलवे रोड पर जनरल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर दुकान से करीब 4 हजार रूपये व एक क्रेडिट कार्ड चोरी किया। थाना समालखा में प्रतीक पुत्र प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 12 समालखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3. तीनों आरोपियों ने मिलकर 12 फरवरी की रात समालखा में ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर दुकान से चांदी के 2 कड़े, एक चेन, एक अंगुठी व सोने की एक लोग चोरी की। थाना समालखा में नरेश पुत्र धर्मपाल निवासी सेवा समिमि मार्ग समालखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व अन्य को चलाने के लिए PCB के नियमों का करना होगा पालन, पढिए

Voice of Panipat

इस दिन लॉन्च होने जा रहा है रियलमी का नया स्मार्टफोन

Voice of Panipat

HARYANA रोडवेज बसों में होगी सख्ती, परिवहन विभाग ने किया खाका तैयार

Voice of Panipat