वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत में 2 दोस्तो ने जल्द लखपति बनने के लिए पहले तो गैंग बनाया..और फिर लगातार चोरी की 24 वारदातो को अंजाम दिया…पसीना खुर्द गांव के दीपक ने अपने दोस्त सागर के साथ मिलकर गैंग बनाया और चोरी की वारदात कर जल्द लखपति बनने का सपना संजो लिया। वह अपने मकसद में कामयाब भी हो गया और आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों व खेतों से बैट्री चोरी कर ली। दोनों बदमाशों ने समालखा, इसराना, सेक्टर 13-17, बापौली सहित कई थाना क्षेत्र में चोरी की 24 वारदात कर दी। दोनों बदमाश दिन में रेकी करते थे और रात को चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे। स्थानीय लोगों व पुलिस के लिए बदमाश सिरदर्द बन गए थे। उन्हीं के किसी जानकार ने पुलिस को सूचना दे दी और वे दोनों पुलिस के शिकंजे में फंस गए। अब पुलिस आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करने में जुटी है।

पानीपत की सीआईए-1 के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है,,,बता दे कि सीआईए-वन पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान चौटाला रोड़ पर मौजूद थी,,,,टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर चोरी की गई बैटरीयों की प्लेट बेचने के लिए पसीना की तरफ से चौटाला रोड़ से होते हुए पानीपत की और आने वाले है । पुलिस टीम ने तुरंत चौटाला रोड़ डाडोला मोड़ पर नाकाबंदी कर बाइक सवार युवको पर नजर रखनी शुरु कर दी । कुछ देर बाद सामने से दो युवक बाइक पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आते दिखाई दिये । पास आने पर पुलिस टीम ने बाइक सवार युवकों को रोक पुछताछ की तो युवको ने अपनी पहचान दीपक व सागर के रुप मे बताई । कट्टे की तलाशी लेने पर बेटरियो की प्लेट बरामद हुई । शक के आधार पर गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित ने चोरी की 24 वारदातों का खुलासा किया,,,गिरफ्तार आरोपितो के कब्जे से चोरी की गई बेटरी की 40 प्लेट, 31 हजार रुपये व वारदात मे प्रयोग की गई बाईक बरामद कर दोनो आरोपितो को कोर्ट मे पेश कर जेल भेजा गया है,,,,
अब आपको बताते है कि इन दो दोस्तों ने कहा कहा पर चोरी की 24 वारदातों को अंजाम दिया है,,,
-मई मे रात को बिहोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के सोलर प्लांट की बैट्री और जलमाणा में आंगनबाड़ी केंद्र की इन्वर्टर व बैट्री चुराई।
मार्च में रसलापुर गांव स्थित जीएमएस स्कूल से इन्वर्टर की बैटरी चोरी की।
-अप्रैल मे ताजपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से इन्वर्टर व बैटरी चुरा ली।
-मई में गढ़ी भलौर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से सोलर की बैट्री,
शिमला गुजरान में आंगनबाड़ी केंद्र में इन्वर्टर
की बैट्री चोरी कर ली।
-अप्रैल में चुलकाना गांव में लाईब्रेरी से इन्वर्टर व बैट्री चोरी की।
मई में करहंस के सरकारी स्कूल से इन्वर्टर व बैट्री चुरा ली।
-जून मे झटीपुर व पावटी के आंगनबाड़ी केंद्र से गैस सिलेंडर व बैट्री चोरी कर ली।
– जुलाई में नारायणा में बने अटल सेवा केंद्र से इन्वर्टर व बैट्री चुरा ली।
– जून व जुलाई में में शेरा, रेरकलां व वैसर गांव के सरकारी स्कूल से इन्वर्टर व बैट्री चोरी कर ली।
-जनवरी मे डाहर के खेतों में कोठे से बैट्री चोरी कर ली।
-फरवरी में चमराड़ा में निजी स्कूल से, जोंधन कला के ग्राम सचिवालय से इन्वर्टर व बैट्री चुरा ली।
– मई व जून में सुताना के सरकारी स्कूल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व जाटल के आंगनबाड़ी केंद्र से गैस सिलेंडर व बैट्री चोरी कर ली।
-अगस्त में हरिनगर में खड़ी ई-रिक्शा से बैट्री चोरी कर ली।
-मई में रिसालू, खोतपुरा व डाडोला के आंगनबाड़ी केंद्र से बैट्री चुरा ली।
TEAM VOICE OF PANIPAT