33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में बनेगा 23वां जिला, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नया 23वां जिलामिल सकता है.. राज्य की BJP सरकार हिसार के हांसी को नया जिलाबनाने की तैयारी में है.. हांसी अभी पुलिस जिला है.. अगर हासी जिला बना तो  उसमें हिसार के ही नारनौंद और भिवानीके बवानी खेड़ा को भी शामिल किया जाएगा.. इसको लेकर वहां के लोगों से भी सहमति ली जाएगी.. इसके अलावा सरकार सिरसा के डबवाली औरसोनीपत के गोहाना को भी जिला बनाया जा सकता है.. वहीं करनाल के असंध और गुरुग्राम के मानेसर को भी जिला बनाने परविचार किया जा रहा है..

*हांसी की सब कमेटी 2मीटिंग कर चुकी, तीसरी जल्द*

हांसी को जिला बनाने के लिए सरकार ने सब कमेटी बनाई है.. इसकी 2 मीटिंग हो चुकी है..तीसरी मीटिंग भी जल्द होने वाली है.. सबकमेटी की मीटिंग के मुताबिक हांसी जिला बनने की सभी शर्तों को पूरी करता है.. यह कमेटी मंत्री कंवरपाल की अगुआई मेंबनी है.. कमेटी तीसरीमीटिंग के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी.. इस कैबिनेट मीटिंग में डबवाली, गोहाना, असंधऔर मानेसर को लेकर भी चर्चा हुई है..

*हरियाणा में अभी कुल 22 जिले *

अंबाला, कुरूक्षेत्र, भिवानी, महेद्रगढ़, चरखी दादरी, नूंह, फरीदाबाद,पलवल,फतेदाबाद, पंचकूला, गुरूग्राम, पानीपत, हिसार, रेवाड़ी, झज्जर,रोहतक, जींद, सिरसा, कैथल, सोनीपत,करनाल ,यमुनानगर

*गोहाना के लिए CM कर चुके ऐलान*

सोनीपत के गोहाना को जिला बनाने के बारे में CM नायब सैनी भी भरोसा दे चुके हैं.. उन्होंने गोहाना में कहा था कि अगरशर्तें पूरी हों तो इसे जिला बना देंगे.. जिला बनाने के लिए आबादी, गांवों की संख्या,पटवार सर्किल, तहसील, उप-तहसील और सब डिवीजन के मापदंड तयहैं.. इसी आधार पर नएजिले बनाने का फैसला लिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नशा तस्करों के खिलाफ पानीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाही, करीब 2 लाख रूपए कीमत की अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

जियो एयर फाइबर सेवाएं अब पूरे हरियाणा में उपलब्ध

Voice of Panipat

पानीपत में मोबाइल फोन चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat