April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

20 साल पुराने गुरुद्वारा साहिब का तीन मंजिला भवन गिरा, मलबे में दबने से मिस्त्री की मौत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव भुंदड़ा में बुधवार को उस समय चीख पुकार मच गई, जब गुरुद्वारा साहिब का तीन मंजिला भवन बुधवार को अचानक गिर गया। भवन गिरने से दीवारों पर टाइलें लगाने का काम कर रहे एक मिस्त्री और 5 मजदूर मलबे में दब गए। मिस्त्री की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मृतक की पहचान गांव कुलां निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। बचाए गए मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वे अभी खतरे से बाहर हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही भूना थाना से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों ने मलबा हटाने के लिए JCB मशीनों की व्यवस्था करवाई। आसपास के गांवों और भूना शहर से भी JCB मंगवाई गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब का भवन करीब 20 साल पहले बनाया गया था, जो बुधवार को अचानक गिर गया। भवन गिरने का कारण क्या है, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। जांच पड़ताल जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलान के 200 दिन पूरे, आज बड़ा प्रदर्शन

Voice of Panipat

PANIPAT:- खेत से ट्यूबवेल की तार चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज Supreme Court में होगी सुनवाई

Voice of Panipat