वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा से होकर गुजरात और राजस्थान जाने वाली 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन को भारतीय रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है.. इन दोनों ट्रेनों के संचालन से हिसार, भिवानी और चरखी दादरी सहित कई अन्य जिलों के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.. ट्रेन नंबर 09037, उधना- हिसार एकतरफा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को उधना से 22.55 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.30 बजे हिसार पहुंचेगी.. इस ट्रेन में 15 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड सहित कुल 17 कोच होंगे..

*इन स्टेशनों पर ठहराव*
बीच रास्ते ये Train सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबुरोड, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेंगी..
*वडोदरा- हिसार स्पेशल ट्रेन*
ट्रेन नंबर- 09137 वडोदरा हिसार एक तरफा स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर बुधवार को वडोदरा से 23.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 20.30 बजे हिसार पहुंचेगी.. इस ट्रेन में द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित होंगे 18 कोच
*इन स्टेशनों पर करेंगी ठहराव*
बीच रास्ते ये ट्रेन आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं.,ब्यावर, अजमेर,फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेंगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT