April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के रास्ते गुजरात और राजस्थान के लिए शुरू हुई 2 स्पेशल ट्रेनें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा से होकर गुजरात और राजस्थान जाने वाली 2 स्पेशल ट्रेनों का संचालन को भारतीय रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है.. इन दोनों ट्रेनों के संचालन से हिसार, भिवानी और चरखी दादरी सहित कई अन्य जिलों के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.. ट्रेन नंबर 09037, उधना- हिसार एकतरफा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को उधना से 22.55 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.30 बजे हिसार पहुंचेगी.. इस ट्रेन में 15 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड सहित कुल 17 कोच होंगे..

*इन स्टेशनों पर ठहराव*

बीच रास्ते ये Train सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबुरोड, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेंगी..

*वडोदरा- हिसार स्पेशल ट्रेन*

ट्रेन नंबर- 09137 वडोदरा हिसार एक तरफा स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर बुधवार को वडोदरा से 23.45 बजे रवाना होकर गुरुवार को 20.30 बजे हिसार पहुंचेगी.. इस ट्रेन में द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित होंगे 18 कोच

*इन स्टेशनों पर करेंगी ठहराव*

 बीच रास्ते ये ट्रेन आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं.,ब्यावर, अजमेर,फुलेरा, रींगस, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेंगी..   

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चंडीगढ़ ने हरियाणा से मांगे 39 असिस्टेंट प्रोफेसर

Voice of Panipat

जल्द आने वाला है 29 हजार भर्ती का परिणाम, मुख्यमंत्री ने कर दिया ऐलान

Voice of Panipat

पानीपत में तेज रफ्तार कार ने छीना 3 बच्चों से पिता

Voice of Panipat