March 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में दुकानदार को मा# रने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी टाउनशिप गेट नंबर दो के सामने किराना दुकान संचालक पर पिस्तौल से गोली चला जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को रविवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर ददलाना पूल के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ बिहारी निवासी कुताना व शुभम निवासी सरफाबाद माजरा करनाल के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सदर में विनोद पुत्र मूलकी राम निवासी बांसा करनाल हाल ददलाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसने रिफाइनरी टाउनशिप के गेट नंबर 2 के सामने किराना की दुकान की हुई है। 4 मार्च को दोपहर बाद करीब 2:45 बजे वह दुकान के काउंटर के पास कुर्सी पर बैठा था। तभी गांव खोराखेड़ी की और से एक काले रंग की बाइक पर दो युवक आए। जिन्होंने मुंह को परने से ढका हुआ था। दुकान के सामने बाइक धीमी कर पीछे बैठे युवक ने हाथ में ली पिस्तौल से उस पर गोली चला दी। गोली काउंटर के नीचे लगी ईट में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार दोनों आरोपी पिस्तौल को हवा में लहराते हुए ददलाना की तरफ फरार हो गए। विनोद की शिकायत पर थाना सदर में बीएनएस की धारा 109(1), 3(5) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

*सामान लेने के दौरान हुई कहासुनी की रंजिश रख दिया वारदात को अंजाम*
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियो ने जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया 4 मार्च को आरोपी मनीष की चचेरी बहन की शादी थी। आरोपी मनीष आरोपी शुभम का ममेरा भाई है। शुभम भी शादी में आया हुआ था। दोपहर बाद आरोपी मनीष बाइक से रिफाइनरी टाउनशिप की तरफ घूमने फिरने के लिए निकला। आरोपी की वहा किराना दुकान संचालक के साथ सामान लेने के दौरान कहासुनी हो गई। आरोपी ने घर आकर बूआ के लड़के शुभम को कहासुनी बारे बताया और उसके साथ मिलकर दुकान संचालक को जान से मारने की साजिश रची। आरोपी मनीष लोडेड पिस्तौल लेकर आरोपी शुभम के साथ बाइक पर पीछे बैठा और दोनों रिफाइनरी टाउनशिप के गेट नंबर दो के सामने पहुंचे वहा दुकान के बाहर बैठे संचालक कर गोली चलाकर मौके से फरार हो गए थे। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से आरोपी शुभम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी मनीष को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बनेगा 23वां जिला, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Voice of Panipat

पानीपत में किशोरी को ले भगा नाबालिग, 2 दिन बाद लौटा लड़का, बोली ये बात

Voice of Panipat

HARYANA के 3 जिलों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक

Voice of Panipat